11 मोटिवेशनल शायरी जो एक हारे हुए इंसान को मंजिल दिखा दे

motivational shayari ,motivational status 



होकर मायूश न शाम की तरह ढल तू 
 ज़िंदगी सुबह की तरह है सूरज के साथ निकाल तू 
 एक ही पाँव में खड़े रहे तो थक जाओगे 
धीरे - धीरे ही सही मंजिल की तरफ चल तू !

**********

 बीते वक़्त में न उलझ हर गम से उभर जाना है तुझे अपने हाथो की लकीरो को न देख इन लकीरो से आगे जाना है तुझे !

************

इश्क़ बनकर दिल में हम उतरा करते है किसी के दिल तोड़ने  पर  न हिम बिखरा करते है ये कैंचिया हमे न रोक पाएंगी उड़ने से पेरो से नहीं होसलो से उड़ा करते है !

*************

गर्दिशो से दर कर रास्ते न मोड़ना जो भी दिल में हो वो ख्वाब न तोडना कदम - कदम पर मिलेंगी मुश्किलें बस तारो को छूने के लिए जमी को न छोड़ना !

**************

बुझे दिप जल सकते है उजड़ी शाम सज सकती है भवर से किस्ती निकल सकती है होकर मायूश यु न अपने इरादे बदल तेरा वक़्त भी बदल सकता है तेरी तक़दीर भी बदल सकती है !

****************

यु गमो से हार कर खुद को न गम के अंधेरो में न बेकरार कर वक़्त भी बदलेगा दिन भी बदलेगा बस सुबह होने का इंतज़ार कर !

*****************
जीवन में कई मुश्किलें आती है जब इंसान भी जिन्दा रहने से घबराता है उस फूल से जीना सीखो जो हजारो काँटों के बिच भी अकेला मुस्कुराता है !

*****************

हर इंसान जीता है शान से पर राह मुश्किलें खुद ही खरीदते है कुछ मिल जाए तो अच्छा होता बहुत पा लेने पर भी यही सोचता है !

*****************

हथेली की इन लकीरो में तू क्यों अपना मुकदर ढूंढ़ता है सीख उस समुन्दर से जो टकराने के लिए पत्थर ढूंढ़ता है  !

*****************

बड़ी उची लहरे है तो क्या हुआ तू इसे पार करने का हौसला तो कर कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती !

******************
न थके अभी कदम हमारे न अभी हिम्मत हारी है हौसला है ज़िंदगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए अभी भी सफर जारी है !

Comments

Popular Posts