अनमोल ज्ञान
अनमोल ज्ञान
केवल उन्हीं का जीवन,
जीवन है जो दूसरों के लिए जीते हैं.
अन्य सब तो जीवित होने से अधिक मृत हैं !
चाहिए
कियोकि उसने अगर बरदास कर लिया तो
समझ जाना अब पन्गा कुदरत के साथ पड़
गया है !
******************
में जीने वाले
का चरित्र भी
बदल जाता है !
************
भरोसा वह शक्ति है जिससे
उजड़ी दुनिया में भी प्रकाश
लाया जा सकता है !
***********
मूर्खता की बात नहीं
बल्कि ना सीखना
मूर्खता की बात है !
****************
हर कोशिश मैं शायद सफलता नहीं
मिल पाती लेकिन हर सफलता का
कारण कोशिश ही होती है !
***************
Comments
Post a Comment