GOOD MORNING SHAYARI
GOOD MORNING SHAYARI
दिल से दिल का रिस्ता जुड़ा है आप के साथ खुशिया भी चली आती है मेरे पास जब सुबह होती है मेरी आपके साथ !
चिड़यो का सन्देश है आया सूरज के आ जाने का उठ जाओ मेरे दोस्त अब समय हो गया तेरे उठ जाने का
सुबह आंख खुलते ही याद आ गया आप का चेहरा मुबारक हो आप को ऐ हसीन सवेरा !
सूरज निकला मिटा अँधियारा आज का दिन है बड़ा प्यारा औ अलसी उठ कर पैगाम पढ़ ले हमारा !
सुबह की सुनहरी किरण आप के साथ हो हर लम्हा हर दिन आपके लिए खास हो दिल से एहि दुवा है की सारी खुशिया आपके पास हो !
सोच नई रखो और तजुर्बे पुराने गम के बादल हट जाएंगे और हो जाएंंगे आप के दिन भी सुहाने !
सूरज की किरण आप के साथ हो फूलो की खुशबु की तरह आप का दिन आज हो तमन्ना दिल की रब से फरियाद है !
यू ही सलामत रहे दोस्ती हमारी सुबह आंख खुलती ही आ गई याद तुम्हारी हो गई मुस्कुरा कर दिल की शुरुआत हमारी !
गुजरा हुवा कल एक किस्सा बन जाता है एक अनजान चेहरा कब ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है कुछ लोग इतने खास होते है जिससे कभी न टूटने वाला रिस्ता बन जाता है !
कुछ खाश दोस्त होते है जो नज़रो से दूर रह कर भी यादो मैं पास होते है कभी -कभी ही आता है पैगाम उनका पर हर पैगाम मैं अपने पन के एहसास होते है !
सूरज की किरणे हवाओ का बसेरा खुली आंखे याद आ गया चेहरे तेरा मुबारक हो आपको ऐ हसीन सवेरा !
कितनी प्यारी ऐ सुनहरी सुबह है उतनी प्यारी आप का हर लम्हा हो जाये जितनी भी खुशिया आज आप के पास है उससे भी अधिक आने वाला कल हो जाये !
ज़िंदगी मैं आप चोट खाते हो
तभी तो आप बेहतर चल पाते हो !
Comments
Post a Comment